17 हजार के डिस्काउंट में घर ले जाएं ये Smart Tv, फीचर कर देगा दीवाना…

Spread the love

अगर आप Smart Tv खरीदने का मन बना रहे हैं. तो हम आप के लिए खुशखबरी हो सकती है. शाओमी अपने 50-55 इंच के स्मार्ट टीवी में बंपर ऑफर देने जा रही है. कंपनी इसका अपने वेबसाइट में फ्लायर भी लगा रखा है.कंपनी यह ऑफर 17 अप्रैल तक देने जा रही है.इस सेल में आप शाओमी और रेडमी के स्मार्ट टीवी को 17 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

Smart Tv वही सेल में खरीदने पर बैंक 2000 रुपये का ऑफर भी देने जा रही है. तो आइए डीटेल में समझते हैं. इस तगड़ी सेल के बारे में …

Read More : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : 10 अप्रैल को होने जा ट्रेलर रिलीज

55 इंच के इस स्मार्ट टीवी का MRP 54,999 रुपये है। फैन फेस्टिवल में इसे डिस्काउंट के बाद 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर आप ICICI नेटबैंकिंग से पेमेंट करने पर 2 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलने जा रहा है. फीचर्स की बात करें तो इस 4K टीवी में कंपनी 55 इंच का डिस्प्ले देने जा रही है।

यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन और HDR10+ को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए इस टीवी में आपको 30 वॉट का स्पीकर सिस्टम दिया जा रहा है. घर में थिएटर जैसा फील देने के लिए कंपनी इस टीवी में डॉल्बी साउंड के साथ डीटीएस वर्चुअल: X भी ऑफर कर रही है। रेडमी का यह टीवी 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको 64-बिट क्वॉड-कोर A55 चिपसेट मिलेगा।

Read More : RAIPUR NEWS : मां ने जमीन दलाल बेटे के साथ मिल किसान से ठगे 50 लाख, 420 का अपराध दर्ज

यह टीवी 44,999 रुपये के MRP वाला है। इसे सेल में आप डिस्काउंट के बाद 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ICICI नेटबैंकिंग से पेमेंट करने पर आपको 2 हजार और ICICI क्रेडिट कार्ड पर 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। शाओमी का यह टीवी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में जबर्दस्त है। इसमें कंपनी 50 इंच का 4K डॉल्बी विजन डिस्प्ले दे रही है। इसका विविड पिक्चर इंजन पिक्चर क्वॉलिटी को और जबर्दस्त बनाता है। टीवी में कंपनी डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट का स्पीकर सिस्टम ऑफर कर रही है।


Spread the love