KKBKKJ BOC Day 2 : फिल्म किसी का भाई किसी की जान पर फैंस ने लुटाया प्यार, EID पर हुई डबल कमाई

Spread the love

 

 

KKBKKJ BOC Day 2 : नई दिल्ली : फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Film Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने दूसरे दिन यानी ईद (EID 2023) पर डबल कमाई की है। फिल्म रिलीज के पहले ही प्रमोशन ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाई। वहीं मल्टी स्टारर पैक ने दर्शकों का ध्यान खींचा। हालांकि इसका रिलीज्ट बॉक्स ऑफिस (Box Office) के पहले दिन नजर नहीं आया। जिसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर क्रिटिज्म वाले पोस्ट आने लगे थे। मगर दूसरे दिन की कमाई ने सबको खामोश कर दिया।

KKBKKJ BOC Day 2 : पहले दिन के मुकाबले दूसर दिन बेहतर कलेक्शन हुआ है । तीसरे दिन यानी वीकेंड पर फिल्म 50 करोड़ से अधिक की कमाई करते हुए नजर आ सकती है। फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस (Domestic Box Office) पर लगभग 24-26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि दो दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने 39.81-41.81 करोड़ की कमाई कर ली है।

Read More : Corona Update : देश में लगातार पांचवें दिन सामने आए 10 हजार से ज्यादा नए मामले, 29 संक्रमितों की मौत, एक्टिव केस की संख्या 68 हजार के करीब

 

फिल्म की बुरी स्टोरी लाइन और एक्शन को फैंस ने ट्विटर पर ट्रोलिंग की बाढ़ ला दी। सलमान खान (Salman Khan) के फैंस ने जमकर डायरेक्टर पर भी भड़के हुए नजर आए। ट्विटर #FarhadSamji ट्रेंड करने लगा है। वहीं कुछ यूजर्स ने डायरेक्टर फरहाद को भी ट्रोल करते हुए अगली फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को बर्बाद ना करने की नसीहत दे डाली।

Read More : Corona Update : देश में लगातार पांचवें दिन सामने आए 10 हजार से ज्यादा नए मामले, 29 संक्रमितों की मौत, एक्टिव केस की संख्या 68 हजार के करीब

बता दें कि एक्टर सलमान को फिल्म के पहले गाने से ही ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। हालांकि दूसरे दिन की कमाई के बाद फिल्म के हिट होने की बात कही जा रही है। फिल्म की बात करें तो फरहाद सामजी (Farhad Samji) द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), जगपति बाबू (Jagapathi Babu), वेंकटेश,जस्सी गिल (Jassie Gill) ,विजेंदर सिंह (Vijender Singh), शहनाज़ गिल (Shehnaz Gill), राघव जुयाल (Raghav Juyal), पलक तिवारी (Palak Tiwari), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) जैसे सितारे नजर आ रहे हैं।

 


Spread the love