KKR vs SRH : आज मिलेगा 17 वें सीजन का पहला फाइनलिस्ट, कोलकाता और हैदराबाद के बीच छिड़ेगी जंग, जानें हेड टू हेड आंकड़े में कौन हावी…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। KKR Vs SRH : आईपीएल 2024 का पहला क्वॉलिफायर आज खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। वहीं आधे घंटे पहले यानी सात बजे टॉस होगा।

इस मुकाबले के साथ आज सीजन का पहला फाइनलिस्ट भी मिलाने वाला हैं। जो भी टीम क्वॉलिफायर 1 मैच जीतेगी, वह सीधे आईपीएल के फाइनल में एंट्री कर जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मैच मिलने वाला हैं।

Read More : KKR vs SRH : अपने होम ग्राउंड में कोलकाता से भिड़ेगी हैदराबाद, देखने को मिलेगा रोमांचक मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग-11

हेड टू हेड आंकड़े
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 26 आमने-सामने के मैच खेले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17 मैच जीते हैं।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती (इम्पैक्ट सब: वैभव अरोड़ा)

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत (इम्पैक्ट सब: टी नटराजन)


Spread the love