KKR Vs SRH : क्या कोलकाता की विजयी रथ को रोक पाएगी ऑरेंज आर्मी, या फिर मिलेगी मात, जानें आंकड़ों में कौन सी टीम है बेस्ट…

Spread the love

 

नई दिल्ली। IPL-16 में रोजाना एक बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आज खेले जाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR Vs SRH ) के मैच में भी दर्शकों को भरपूर आनंद मिलाने की उम्मीद हैं। दोनों टीमों के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से आईपीएल के इस सीजन का 19 वां मैच खेला जाएगा।

बता दें कि KKR ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों हासिल की है। वहीं अपने शुरूआती मुकाबले में हार के बाद पिछले मैच में SRH ने भी जीत का स्वाद चखा था। ऐसे में ऑरेंज आर्मी के पास आज नाइट राइडर्स की विजयी रथ को रोकने की चुनौती होगी।

Read More : CSK Vs RR : आज फिर माही के महारथी दिखेंगे मैदान पर, राजस्थान रॉयल्स से होगा सामना, जानें संभावित प्लेइंग-11 और हेड टू हेड आंकड़े

KKR Vs SRH : आंकड़ों में कौन है बेस्ट ?

कोलकाता और हैदराबाद के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 23 मैच खेले गए हैं जिनमें केकेआर ने 15 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैच जीते हैं. वहीं पिछले 5 मैचों के परिणाम देखें तो केकेआर ने 4 और सनराइजर्स हैदराबाद 1 मैच जीता है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि केकेआर की टीम हैदराबाद पर हमेशा भारी पड़ी है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।


Spread the love