रायपुर। राजधानी रायपुर में 5 और 6 अक्टूबर को साइंस काॅलेज मैदान में नो योर आर्मी मेला का आयोजन होने जा रहा है। इसमें भारतीय सेना का अनोखा प्रदर्शन करेगी। जिसके लिए भारतीय सेना के जवानों के रायपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है। रायपुर रेलवे स्टेशन में 80 जवानों की एक टोली आज पहुंच गई है। जिनका कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने गुलाब देकर और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जवानों में भी खूब उत्साह देखने को मिला।
नो योर आर्मी मेले में सेना को करीब से जानने का मौका मिलेगा। जहां हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन होगा। कमांडोज द्वारा हवाई जहाज से पैरा जम्प एवं स्लिदरिंग का भी रोमांचक प्रदर्शन किया जाएगा। पांच अक्टूबर की समय सेना के बैंड्स की ओर से दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक भव्य म्यूजिकल शो का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें जबलपुर और वाराणसी से आए मिलिट्री बैंड्स की प्रतिभागिता होगी।
रायपुर पहुंचे हवलदार देवेंद्र कुमार और नायक योगेश बिष्टा ने बताया कि छत्तीसगढ़ पहुंचने पर हमारे लिए बड़ा गर्व का विषय है। ऐसा स्वागत होने से हम अभिभूत महसूस कर रहे है। इसके लिए कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद करते है।