New Delhli : आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में मैदान में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मैच के दौरान और मैच के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में भिड़ते नजर आए। मैच के दौरान पहले आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक में भिड़ंत हुई। फिर मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी उनकी गर्मा-गर्म बहस हुई।
यह मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। इसके आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं।
#ViratKohli This is the moment when whole fight started between Virat Kohli and LSG Gautam Gambhir
Amit Mishra
Naveen ul haq#LSGvsRCB pic.twitter.com/hkId1J33vY— Mehulsinh Vaghela (@LoneWarrior1109) May 1, 2023
Read More : RCB vs LSG Toss Update : आरसीबी ने जीता टॉस, लखनऊ करेगी पहले गेंदबाजी, दोनों टीमों ने किए ये बदलाव
इसके बाद बीच-बीच में भी कोहली और नवीन के बीच बहसबाजी जारी रहती है। नवीन आउट हो जाते हैं और पवेलियन लौट जाते हैं। बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के हाथ मिलाने की बारी आती है, तो लखनऊ की ओर से गंभीर से जब कोहली हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं तो गंभीर अपना हाथ खींचते हुए दिखाई पड़े। इसके बाद कोहली आगे बढ़ते हैं और नवीन से हाथ मिलाते हैं। नवीन भी उनसे हाथ मिलाते हैं। इस पर कोहली कुछ बोलते हुए दिखाई पड़ते हैं। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते हैं।
कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। इतनी देर में गंभीर आते हैं और मेयर्स को दूर ले जाते हैं और कोहली से बातचीत करने से मना करते हैं। इसके बाद फिर गौतम गंभीर और कोहली के बीच एक बार फिर गहमा-गहमी हो गई।
https://twitter.com/mvrkguy/status/1653104060340338688?s=20
The full fight 😎
The best match till of this IPL 🔥🔥
Special thanks to Virat Kohli, Gautam Gambhir & Naveen ul haq 🔥😎#LSGvsRCB #ViratKohli𓃵 #gautamgambhir #naveenulhaq #IPL2023 pic.twitter.com/6fxIpaHYXx— Harshit Jain (@choleebhatureee) May 1, 2023
ऐसा रहा मैच का नतीजा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 126 रन बनाए। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 13 गेंदों में 23 रन बनाए।