Live Khabar 24x7

Korba News : दो युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, पानीटंकी पर चढ़कर देती रही कूदने की धमकी, पुलिस मौके पर पहुंची

October 17, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

कोरबा। Korba News : कोरबा में दो युवतियों ने जमकर हंगामा मचाया है। जहां दो युवतियां ने पानीटंकी पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगे। दरअसल, लोगों ने उन्हें देखकर निचे उतारने का प्रयास करने लगे तो युवतियों ने निचे कूदने की धमकी देने लगे। जिससे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पानीटंकी पर चढ़कर युवतियां हंगामा मचाते रही। पुलिस ने लगातार उन्हेने समझाते रही। ये पूरा घटनाक्रम एक घंटे तक चलते रहा। पुलिस की काफी समझाइश के बाद दोनों युवतियां निचे उतर आई।

RELATED POSTS

View all

view all