नई दिल्ली। KTM 250 Adv V : भारत में केटीएम ने 250 एडवेंचर का V वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में सबसे बड़ा अपडेट कंपनी ने सीट हाइट और ग्राउंड क्लियरेंस को लेकर किया है। इससे पहले एडवेंचर 390 वी लॉन्च की गई थी, जिसमें भी सीट हाइट कम कर दी गई थी। केटीएम 250 एडवेंचर के स्टैंडर्ड वैरिएंट की सीट है 855 मिमी है। जो अब V वैरिएंट में घटकर 834 मिमी मिलेगी।
कंपनी ने बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस को भी 25 MM कम कर 175MM किया है। इसके अलावा 250 एडवेंचर वी और 250 एडवेंचर में कोई अंतर नहीं है। केटीएम की ये एडवेंचर बाइक सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX250 को टक्कर देगी, जिसमें सीट की हाइट 835MM है और ग्राउंड क्लीयरेंस 205 MM है। कंपनी ने नए एडिशन की कीमत रेग्युलर मॉडल के बराबर ही 2.47 लाख रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) रखी गई है।
Bike Features
अपडेट होने के बाद एडवेंचर 250 वी, दो कलर ऑप्शन में नजर आने वाली है, रेसिंग ब्लू और इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज। बाइक में स्प्लिट LED हेडलैंप, शॉर्ट विंडस्क्रीन, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 14.5-लीटर का फ्यूल टैंक और सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS डिस्क ब्रैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में R19 रियर टायर और R17 फ्रंट टायर मिलते हैं। इसका कर्ब वैट 177 kg है।
Bike Perfomance
केटीएम 250 एडवेंचर वी में 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 4-वॉल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड FI इंजन दिया गया है, जो 9000 RPM पर 30 PS की पावर और 7500 RPM पर 24 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ ट्यून किया गया है।