KTM Duke 200 Launch : 2 लाख से कम में आने वाली KTM ड्यूक 200 हुई लॉन्च, शामिल किए गए ये नए फीचर्स, Apache 200 को देगी कड़ी टक्कर

Spread the love

नई दिल्ली। KTM Duke 200 Launch : भारत में KTM ने अपनी नई ड्यूक 200 को लॉन्च कर दिया है। नई 2023 ड्यूक 200 में हैडलैंप को फुल LED का पावर दिया गया है। केटीएम हाल में कई सारे अपग्रेड मॉडल को लॉन्च कर रहा है। ऐसे में 2 लाख रुपए से कम की कीमत में नई बाइक ऑफर करना कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

कंपनी ने इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते है। काफी लोगों को हैडलैंप की विज़िबिलिटी की समस्या थी, जिसके बाद कंपनी ने 6 रिफ्लेक्टर के साथ 32 LED की एक सेट दिया है। वहीं हेडलैम्प के पूरी तरफ LED दे टाइम रनिंग लाइट दी गई है।

कंपनी ने बाइक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। भारत में KTM 200 ड्यूक बाइक का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर NS200, TVS अपाचे RTR 200 4V और सुजुकी जिक्सर 250 से होगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *