Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 की धमाकेदार वापसी: 25 साल बाद फिर गूंजा तुलसी-मिहिर का नाम, जानिए नया ट्विस्ट, नई पीढ़ी और कौन-कौन लौटा
July 30, 2025 | by Nitesh Sharma

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 । मुंबई। 25 सालों के लंबे इंतज़ार के बाद टीवी इतिहास का सबसे चर्चित शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” एक बार फिर लौट आया है, वो भी नई कहानी, पुरानी भावनाओं और नए चेहरों के साथ। एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो का दूसरा सीज़न 29 जुलाई से स्टार प्लस और JioCinema पर प्रसारित हो रहा है।
तुलसी और मिहिर की वापसी ने रचा इतिहास
शो की जान रही स्मृति इरानी (तुलसी विरानी) और अमर उपाध्याय (मिहिर विरानी) की वापसी ने दर्शकों को 2000 के दौर की पुरानी यादों में डुबो दिया है। शो के पहले एपिसोड में ही तुलसी मंत्र और तुलसी पौधे जैसे आइकॉनिक प्रतीकों की वापसी ने फैंस को भावुक कर दिया।
पहले एपिसोड में दिखा ट्विस्ट और इमोशनल कनेक्शन
पहला एपिसोड तुलसी और मिहिर की 38वीं वेडिंग एनिवर्सरी के जश्न से शुरू होता है। वहीं, गायत्री विरानी की मानसिक स्थिति एक बड़ा ड्रामेटिक ट्विस्ट लेकर आती है। शो में नई पीढ़ी के संघर्ष को सोशल मीडिया, आधुनिक सोच और पारिवारिक परंपराओं के टकराव के रूप में दर्शाया गया है।
पुराने चेहरों की चमक और नए किरदारों का जलवा
-
वापसी करने वाले कलाकार:
-
स्मृति इरानी (तुलसी)
-
अमर उपाध्याय (मिहिर)
-
हितेन तेजवानी
-
गौरी प्रधान
-
शक्ति आनंद
-
कमलिका गूहा ठाकुरता
-
ऋतु सेठ
-
-
नई एंट्री लेने वाले कलाकार:
-
रोहित सुचान्ती (अंगद)
-
शगुन शर्मा (परिधि)
-
तनिषा मेहता
-
अंकित भाटिया
-
प्राची सिंह
-
सूत्रों के अनुसार:
-
स्मृति इरानी को प्रति एपिसोड ₹10-12 लाख
-
अमर उपाध्याय को ₹1.5 लाख
-
अन्य कलाकारों की फीस ₹40,000 से ₹1.5 लाख प्रति एपिसोड के बीच है।
RELATED POSTS
View all