Live Khabar 24x7

गोडाउन का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

October 19, 2024 | by Nitesh Sharma

raipur

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत गोडाउन का ताला तोड़कर लाखों रूपये सामग्री की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी जतीन तलरेजा एवं एक नाबालिग बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

मामले का खुलासा करते हुए निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार ने बताया कि प्रार्थी शोभित इसरानी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आनंद विहार मरीन ड्रीव के पास तेलीबांधा रायपुर में अपने परिवार के साथ रहता है तथा उसकी अमलीडीह रोड वैशाली रेसीडेंसी के सामने में श्री इलेक्ट्रीक्स के नाम से इलेक्ट्रीक की दुकान तथा गोडाउन है।

प्रार्थी के दुकान तथा गोडाउन में इलेक्ट्रीक का सामान रहता है। दिनांक 07.10.2024 को रात करीबन 10.00 बजे दुकान तथा गोडाउन में ताला बंद कर घर चला गया था। दिनांक 08.10.2024 को सुबह करीबन 10.00 बजे अपने दुकान आकर गोडाउन में जाकर देखा तो गोडाउन का शटर का ताला टूटा हुआ था, गोडाउन के अदंर जाकर देखने पर गोडाउन में रखा हुआ सामान बिखरा पड़ा था एवं सामान का मिलान करने पर आर.आर. केबल अलग-अलग साईज, पालीकैब कंपनी का कापर वायर, श्री कंपनी का फ्लड लाईट, स्ट्रीट लाईट, विनय कंपनी का स्वीच एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा गोडाउन के अंदर बने ऑफिस में रखे अलमारी भी टूटा हुआ था जिसमें रखा नगदी रकम नही था।

कोई अज्ञात चोर मेरे गोडाउन के शटर का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर गोडाउन में रखे इलेक्ट्रीक सामान, बैग तथा नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 394/24 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इसी प्रकार प्रार्थी शोभित इसरानी के अमलीडीह स्थित गोडाउन से दिनांक 13.10.2024 को भी उसके गोडाउन से इलेक्ट्रॉनिक केबल/वायर अलग-अलग मी.मी. कुल 16 कार्टन अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 398/24 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

चोरी की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलतराम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटनाओं के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।

सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों के पास 01 दोपहिया वाहन में सवार 02 व्यक्ति को आस-पास देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा घटना में उपयोग दोपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को पूर्व में चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुके आरोपी जतीन तलरेजा के संलिप्तता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी जतीन तलरेजा की पतासाजी कर पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी जतीन तलरेजा द्वारा अपने अन्य साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है के साथा मिलकर चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। अरोपी जतीन तलरेजा पूर्व में भी थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत आर्म्स से फायर कर लूट की घटना को अंजाम देने के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की अलग-अलग एम.एम. के इलेक्ट्रॉनिक केबल/वायर कुल 73 बंडल तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

RELATED POSTS

View all

view all