नई दिल्ली। Land for Job Scam : नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं लालू प्रसाद यादव पूछताछ के लिए पटना ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता पटना में ईडी दफ्तर के बाहर जुट गए हैं।
Read More : Land For Job Scam : लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव को मिली बड़ी राहत, नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में कोर्ट ने दी जमानत
बता दे कि ईडी ने लालू यादव को पूछताछ के लिए 29 जनवरी और तेजस्वी को 30 जनवरी को पेश होने को कहा था। ईडी ने रेलवे में नौकरी के लिए जमीन से जुड़े मामले में आरोपपत्र दाखिल करते हुए लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव सहित परिवार के अन्य लोगों को नामजद किया था।