Land Scam : मुख्यमंत्री से ED की टीम कर रही पूछताछ, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला, CM आवास के बाहर CRPF तैनात

Spread the love

रांची। Land Scam : झारखंड में कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। ईडी के अधिकारी आज सुबह सीएम हेमंत सोरेन के सरकारी निवास पहुंच गए हैं। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 1000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

इसके साथ ही ईडी की पूछताछ खत्म होने तक मुख्यमंत्री आवास के पास ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है और आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं हिनू एयरपोर्ट स्थित ईडी के ऑफिस की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दफ्तर के बाहर बेरिकेडिंग लगा दी गई है इसके साथ ही सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को 13 जनवरी को 8 वां समन जारी किया था। जिसमें उनसे 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा था। ईडी के समन का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा था कि ईडी 20 जनवरी को उनके आवास पर उनका बयान दर्ज कर सकती है।

Read More : Land For Job Scam : लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव को मिली बड़ी राहत, नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में कोर्ट ने दी जमानत

 

क्या है पूरा मामला

रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त का प्रवर्तन निदेशालय ने खुलासा किया था। जांच एजेंसी ने इस मामले में रांची के बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। ईडी ने उनके आवास से और मोबाइल से बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेज बरामद किया था। ईडी इन दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के वेरीफिकेशन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है।

झारखंड पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा प्रदीप बागची, विष्णु कुमार अग्रवाल, भानु प्रताप प्रसाद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इसी के आधार पर ईडी ने आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं के तहत केस दर्ज कर 3 भूमि घोटालों की जांच शुरु की थी।

इस मामले में ईडी अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने सरकारी अधिकारियों के साथ सांठगांठ करके भूमाफियाओं के पक्ष में फर्जी तरीके से इन भू खंडों का हस्तांतरण किया था।

ईडी अब तक जिन 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है उनमें प्रदीप बागची, सद्दाम हुसैन, अफसर अली, इम्तियाज अहमद खान, फैयाज खान, तल्हा खान, भानु प्रताप प्रसाद, आईएएस अफसर दिलीप कुमार घोष, छवि रंजन, अमित कुमार अग्रवाल और विष्णु कुमार अग्रवाल का नाम शामिल है। इस जमीन घोटाले में ईडी अब तक 236 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *