Landslide : जमीन फटने से समाई तीन महिलाएं, 18 घंटे बाद निकाला गया शव

Spread the love

 

 

धनबाद। Landslide : झारखंड के धनबाद में बड़ा हादसा हो गया है। जिले के गोदुडीह ओपी क्षेत्र में जमीं धंसने से अचानक बनी खाई में गिरकर तीन महिला की मौत हो गई है। घटना के करीब 18 घंटे के बाद सभी के क्षत-विक्षत शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया है। कोयला कंपनी बीसीसीएल की माइन्स रेस्क्यू टीम ने कई टुकड़ों के बंटे शवों को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हादसा रविवार शाम का हुआ है। कुसुंडा क्षेत्र की गोंदुडीह कोलियरी में संचालित हिल टॉप आउट सोर्सिंग परियोजना के समीप ट्रांसपोर्टिंग रोड के पास अचानक तेज आवाज के साथ खाई बना। उस वक्त वहां शौच के लिए गई एक महिला गोफ में समा गई। उस महिला को बचाने के दौरान अन्य दो महिलाएं भी गोफ में गिर गयीं।

हादसे के बाद भारी भीड़ जुट गई। रात सिर्फ एक महिला का क्षत-विक्षत शव बाहर निकाला जा सका। बीसीसीएल और जिला प्रशासन ने रविवार शाम हैवी मशीन से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरे की वजह से इसे रोक देना पड़ा।

इसके बाद सोमवार सुबह दुबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। गोफ में दबी हुई महिलाओं के नाम परला देवी, ठंडी देवी और मंदवा देवी है। तीनों छोटकी बौआ बस्ती की रहने वाली थीं। सभी वहां कोयला चुनने गयी थीं। इस हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बीसीसीएल और सीआईएसएफ के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *