Live Khabar 24x7

रायपुर के हाइपर क्लब में देर रात चली गोली, गर्लफ्रेंड के लिए भिड़े दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

February 11, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। राजधानी में फिर गोली की गूंज से सनसनी फैल गई। बीती रात वीआईपी रोड स्थित हाईपर क्लब में दो युवक भीड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना पर मौके पर से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वेलेंटाइन वीक में राजधानी के अलग-अलग होटलों और क्लब में पार्टी हो रही है, ऐसे में युवतियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रायपुर हाईपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड में रात लगभग 11.30 बजे दोनों शख्स के बीच एक लड़की को लेकर विवाद शुरू हुआ। भांटागांव के रोहित तोमर ने ग़ुस्से में आकर दूसरे युवक की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। दोनों में धक्कामुक्की भी हो गई। फिर भांटागांव के विकास अग्रवाल अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर रोहित की ओर फायर कर दिया। हालांकि घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने विकास अग्रवाल, रोहित तोमर और उसके साथी सारंग मंधान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED POSTS

View all

view all