Latest Gold Rates : सोने के साथ चांदी की कीमतों में गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी, चेक करें रेट्स

Spread the love

Gold Price Today
Gold Price Today

नई दिल्ली। Latest Gold Rates : भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबार के तीसरे दिन बड़े बदलाव हुए है। अगर आप भी सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको ये रिपोर्ट जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल, लगातार सोने के साथ चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। वैश्विक बाजार का बड़ा आसार घरेलु सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है।

अक्सर हम घर के किसी ख़ास मौकों पर ही कीमती धातुओं की खरीदारी करते है। ऐसे में हमें कई बार बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। जिस वजह से हमने इस रिपोर्ट में सोने की अलग-अलग शुद्धता अनुसार कीमतों का आंकड़ा बताया है। जिससे आप खरीदारी करते समय बेहतर फैसले ले सकें।

सोने और चांदी के आज के भाव

IBJARATES के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 73,276 रुपए थी, जो आज 73,054 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 87,537 रुपए थी, जो आज 87,168 रुपए पर आ गई है।

 

शुद्धतामंगलवार शाम का रेटबुधवार सुबह का भावकितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)9997327673054222 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम)9957298372761222 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम)9166712166918203 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम)7505495754791166 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम)5854286742737130 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो)9998753787168369 रुपये सस्ती

 


Spread the love