Latest Gold Rates : सोने के साथ चांदी की कीमतों में गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी, चेक करें रेट्स

Spread the love

Gold Price Today
Gold Price Today

नई दिल्ली। Latest Gold Rates : भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबार के तीसरे दिन बड़े बदलाव हुए है। अगर आप भी सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको ये रिपोर्ट जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल, लगातार सोने के साथ चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। वैश्विक बाजार का बड़ा आसार घरेलु सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है।

अक्सर हम घर के किसी ख़ास मौकों पर ही कीमती धातुओं की खरीदारी करते है। ऐसे में हमें कई बार बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। जिस वजह से हमने इस रिपोर्ट में सोने की अलग-अलग शुद्धता अनुसार कीमतों का आंकड़ा बताया है। जिससे आप खरीदारी करते समय बेहतर फैसले ले सकें।

सोने और चांदी के आज के भाव

IBJARATES के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 73,276 रुपए थी, जो आज 73,054 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 87,537 रुपए थी, जो आज 87,168 रुपए पर आ गई है।

 

शुद्धता मंगलवार शाम का रेट बुधवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 73276 73054 222 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 72983 72761 222 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 67121 66918 203 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 54957 54791 166 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42867 42737 130 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 87537 87168 369 रुपये सस्ती

 


Spread the love