कानून की उड़ी धज्जियां : स्ट्रांग रूम के बाहर वर्दीधारियों ने सजाई जुएं की महफिल, दो पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

Spread the love

 

बिलासपुर। बिलासपुर के कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में तैनात वर्दीधारियों ने जुआ खेलते पकड़े गए। मौके पर हजारों रुपए के हार-जीत का दांव लग रहा था। इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। पुलिसकर्मियों के जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्वाचन आयोग ने स्ट्रॉन्ग रूम बनाया है। यहां पर तीसरे चरण के मतदान के लिए कर्मियों को सामग्री देने के लिए बुलाया गया था। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में जुआ खेलते नजर आए। इनके साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी जुआ खेलने लगे। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया।


Spread the love