नोएडा। Lift Collapse : यूपी के ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर आई हैं। यहाँ एक निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट गिर गई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। बता दे कि कुछ दिनपहले भी इसी तरह की एक एक कर घटना सामने थी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरी। इसके चलते लिफ्ट के अंदर मौजूद चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी पहुंच रहे हैं।