रायगढ़। रायगढ़ के कोड़ातराई में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण कर राजगीत के साथ की गई। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद मल्लिकार्जुन खडग़े व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास किया।
देखें लाइव…
https://www.youtube.com/live/edPH69K0aUI?si=sFrgfeeqfLsT5PBt