LoC : जवानों को मिली बड़ी सफलता, घुसपैठ की कोशिश करने वाले 5 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Spread the love

श्रीनगर। LoC : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास जवानों द्वारा घोपैथ विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकियों और जवानों के बीच आज सुबह मुठभेड़ भी हुई। जिसके जवानों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं।

जानकारी अनुसार, शुक्रवार सुबह इलाके में आतंकियों के एक दल के सक्रिय होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जब सुरक्षाबल एक ठिकाने की तरफ बढ़ तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

कश्मीर के पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADGP) विजय कुमार ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लिखा, “पांच (05) विदेशी आतंकवादी मुठभेड़ में मार गिराए गए हैं… इलाके में तलाशी अभियान जारी है…”

अधिकारियों के मुताबिक, फरवरी के बाद से नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की 10 बड़ी कोशिशें नाकाम की जा चुकी हैं – यह इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान कैसे आतंकवादियों को जम्मू एवं कश्मीर में घुसाने की कोशिश कर रहा है।

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के मच्छिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए ऑपरेशन डोगा नार के तहत मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दहशतगर्दों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद। सेना के अनुसार मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है। दोनों के पाकिस्तानी होने का संदेह है।

 


Spread the love