Live Khabar 24x7

Lok Sabha Election 2024 : बॉक्सर विजेंदर सिंह ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, भाजपा में हुए शामिल

April 3, 2024 | by livekhabar24x7.com

vijendar singh

 

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 : मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलंपिक पदक विजेता और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं।विजेंदर सिंह ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था लेकिन वो हार गए थे। उनका नाम पिछले कुछ दिनों से मथुरा से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चर्चा में था, जहां से अभिनेत्री और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी फिर से चुनाव लड़ रही हैं।

विजेंदर मूलरूप से हरियाणा जिले के भिवानी के रहने वाले हैं। वे जाट समुदाय से आते हैं। ऐसे में पश्चिमी यूपी और हरियाणा की सीटों पर बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। विजेंदर ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। विजेंदर को लेकर देखा गया है कि वो सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं। हर मुद्दे को बेबाकी से उठाते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all