रायपुर। Lok Sabha Election 2024 : कलेक्टर डॉ गौरव सिंह आज रायपुर लोकसभा में होम वोटिंग के लिए “होम वोटिंग मतदान रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एडीएम देवेन्द्र पटेल, पोस्टल बैलेट एवम होम वोटिंग के नोडल अधिकारी बृजेश क्षत्रिय अन्य अधिकारी उपस्थित है।
बता दे कि रायपुर लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होगा। रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिसमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग और अभनपुर शामिल हैं। इस बार रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 44 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से 6 लोगों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद रायपुर लोकसभा के लिए 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
Read More : Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 72.13% हुई वोटिंग, मतदान दलों की रवानगी शुरू
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के मुताबिक रायपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2,385 मतदान केंद्र बनाये गये है। वहीं करीब 15 हजार मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पूरे रायपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 75 हजार 379 है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 88 हजार 571 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 86 हजार 504 है। वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 304 है। इसके अलावा रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 85 वर्ष आयु वर्ग के 398 और 210 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से वोट डालने पर सहमति दी है।