नई दिल्ली। Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट कभी भी जारी हो सकती हैं। दरअसल कल देर रात तक चली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य सहित संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेता शामिल हुए।
Read More : Lok Sabha Election 2024 : आज दिल्ली में होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, छत्तीसगढ़ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान
बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि, हमने केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप से सीटें फाइनल कर ली हैं। प्रक्रिया चल रही है, औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। वहीं केरल में कांग्रेस विधायक दल के नेता वी.डी. सतीसन ने कहा कि पार्टी केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राज्य में चार सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। सतीसन ने कहा, “सीईसी ने फैसला कर लिया है कि 16 सीटों पर कौन उम्मीदवार हैं।