Loksabha Election 2024 : बीजेपी ने सार्वजनिक की प्रत्‍याशियों की आपराधिक रिकार्ड, इन 2 नेताओं पर दर्ज है केस…

Spread the love

रायपुर। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी ने सभी 11 सीटों पर अपने प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। अब पार्टी अपने प्रत्‍याशियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी सार्वजनिक की है। पार्टी की तरफ से आज 2 प्रत्‍याशियों के खिलाफ चल रहे केस की जानकारी सार्वजनिक की है। साथ ही यह भी बताया है कि इन मुकदमों में घिरे इन नेताओं को ही क्‍यों प्रत्‍याशी बनाया है।

Read More : Loksabha Elections 2024 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने ली PC, चुनाव के लिए 450 मतदान केंद्र बनाए गए, जानें पूरी डिटेल्स

बीजेपी ने बताया कि उनके सांसद प्रत्‍याशी संतोष पांडेय के खिलाफ कवर्धा में मुकदमा चल रहा है। पांडेय राजनांदगांव सीट से सीटिंग एमपी हैं। इन पर कवर्धा में हुए धार्मिंक उन्‍माद के दौरान मुकदमा दर्ज हुआ था। बीजेपी के अनुसार यह मुदकदमा राजनीतिक दुर्भावना की वजह से दर्ज किया गया था।बीजेपी के अनुसार रायपुर संसदीय सीट से पार्टी के प्रत्‍याशी बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है।

यह केस उनके खिलाफ 2003 में दर्ज हुआ था। अग्रवाल लगातार आठवीं बार विधायक चुने गए हैं। अभी वे राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। अब उन्‍हें लोकसभा के मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने अग्रवाल को टिकट दिए जाने का बचाव करते हुए केस को राजनीति से प्रेरित बताया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *