Live Khabar 24x7

Loksabha Election 2024 : सामने आए सुबह 11 बजे तक के वोटिंग आंकड़े, 29.90 फ़ीसदी हुआ मतदान

May 7, 2024 | by Nitesh Sharma

Loksabha Election
Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

रायपुर। Loksabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी हैं। इसी बीच सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 29.90 फ़ीसदी मतदान हुआ हैं। 11 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में 37.92 प्रतिशत रहा।

जानें कहा-कितना मतदान

बिलासपुर 25.29
दुर्ग 31.44
जांजगीर चाँपा 25.76
कोरबा 32.37
रायगढ़ 37.92
रायपुर 26.05
सरगुजा 32.86

सुबह 11 बजे तक के आँकड़ो के अनुसार बिलासपुर लोकसभा में 25.29 फ़ीसदी मतदान हुआ है ।बिलासपुर लोकसभा के तहत आठ विधानसभा आती है ।जिसमे बेलतरा,बिलासपुर ,बिल्हा ,कोटा,लोरमी,मस्तूरी,मुँगेली और तखतपुर शामिल है।

बेलतरा 23.84
बिलासपुर 28.64
बिल्हा 21.53
कोटा 21.46
लोरमी 30.70
मस्तूरी 21.67
मुँगेली 30.14
तखतपुर 26.00

सुबह 11 बजे तक के आँकड़ो के अनुसार रायपुर लोकसभा में 26.5फ़ीसदी मतदान हुआ है ।रायपुर लोकसभा के अन्य विधानसभा को देखे तो
अभनपुर 25.03
आरंग 28.14
बलौदबाजार 28.27
भाटापारा 30.09
धरसिवा 30.88
रायपुर ग्रामीण 27.42
रायपुर नार्थ 20.48
रायपुर साउथ 22.17
रायपुर वेस्ट 21.20

 

RELATED POSTS

View all

view all