Loksabha Election 2024 : बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कल होगा मतदान, मैदान में 11 प्रत्याशी, सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू

Spread the love

 

बस्तर। Loksabha Election 2024 : देशभर में कल लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण के मतदान होने जा रहे है। जिसमें छत्तीसगढ़ बस्तर लोकसभा सीट भी शामिल है। चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल के मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारन पुख्ता सुरक्षा इंतजाम की जानकारी देते हुए छग मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने मतदाताओं से निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की है।

बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए कुल 1961 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 1957 मूल मतदान केंद्र हैं। वहीं चार सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा में सुबह सात से तीन बजे तक मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि बस्तर और जगदलपुर में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं 800 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी।

बस्तर में 11 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने बताया कि बस्तर लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें से तीन उम्मीदवार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से हैं। छह रजिस्ट्रीकृत और दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
विज्ञापन

महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा

बस्तर लोकसभा में कुल 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता हैं। इसमें से पुरुष मतदाता की संख्या सात लाख 746 हैं। महिला मतदाताओं की संख्या सात लाख 71 हजार 679 हैं। वहीं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 52 है। इसमें 18 से 19 साल के मतदाताओं को संख्या 47 हजार 10 है, दिव्यांग 12 हजार 703, 85 प्लस तीन हजार 487 और 100 प्लस मतदाताओं की संख्या 119 है।

60 हजार जवान तैनात

बस्तर लोकसभा सीट में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे बस्तर में 300 कंपनियां तैनात की गयी है। पिछले एक सप्ताह से इलाके में 60 हजार जवान तैनात हैं।

सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू 

जानकारी के मुतबिक 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता इस दौरान अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसके मुताबिक इस बार प्रदेश में 1961 मतदान केंद्र बनकर तैयार हो गए हैं। इसके साथ ही इसमें से लगभग 96 मतदान केंद्र संवेदनशील इलाकों में बनाए गए हैं। लोकसभा के 6 विधानसभाओं में सुबह 7 से 3 बजे , बस्तर और जगदलपुर में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 800 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी।


Spread the love