Loksabha Election : छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक 66. 87% मतदान, सबसे ज्यादा रायगढ़ में 76% पोलिंग

Spread the love

 

रायपुर। Loksabha Election : छत्तीसगढ़ के 7 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है। शाम पांच बजे तक प्रदेश की सातों सीटों पर 67. 87% मतदान हुआ है। ये आंकड़े राज्य निर्वाचन आयोग ने उपलब्ध कराए हैं। हालांकि अभी मतदान जारी है, और वोटिंग परसेंटेज बढ़ने की संभावना भी है। शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में रायगढ़ 75. 84% हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान बिलासपुर 60. 05% रहा।

लोकसभा वार आंकड़े 

कोरबा70.60 %
जांजगीर-चांपा62.44 %
दुर्ग67.33 %
बिलासपुर60.05 %
रायगढ़75.84 %
रायपुर61.25 %
सरगुजा74.17 %

Spread the love