Live Khabar 24x7

एग्जाम के बीच लव एंड वॉर : दो स्कूलों के छात्रों के बीच गैंगवार, परीक्षा देकर निकले 8वीं के छात्र पर चाकू से हमला

March 5, 2024 | by livekhabar24x7.com

Raipur Crime

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के लौटने और नए एसपी के आने के बाद भी चाकूबाजी की घटनाएं थम रही नहीं है। एक बार फिर राजधानी से गैंगवार का मामला सामने आया है। होली क्रॉस स्कूल के छात्रों पर मंगलवार को दूसरे स्कूल के छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया है। बताया जा रहा है किदो लड़के एक लड़की को प्यार करते थे, जिसे लेकर आज छात्रों के बीच खुनीसंघर्ष हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होली क्रॉस स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा स्टूडेंट परीक्षा देकर घर जा रहा था। इसी दौरान स्कूल के बाहर दूसरे स्कूल के लड़के आ गए और स्टूडेंट को घेर लिया। स्टूडेंट बचाव के लिए भागते रहा लेकिन दूसरे स्कूल के लड़कों ने रास्ते में रोककर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए।

रास्ता रोकर किया चाकू से हमला

दूसरे स्कूल के छात्र होली क्रॉस के बाहर इंतजार कर रहे थे, जैसे ही परीक्षा देकर 8वीं कक्षा का छात्र बाहर आया तो पहले पीछा किया। फिर बीच रास्ते में रोककर पहले स्टूडेंट की पिटाई की फिर चाकू से हमला कर दिया। स्टूडें​​​​​​​ट को गले,पीठ,सिर और पैर पर चाकू से हमला किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट खतरे से बाहर है।

जानकारी मुताबिक, गर्लफ्रेंड को लेकर दो अगल अगल स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच विवाद पहले भी हुआ था। हल्की मारपीट के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद मंगलवार दूसरे स्कूल के छात्रों ने होली क्रॉस के आठवी क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट पर हमला कर दिया । इसमें एक और छात्र घायल हो गया। वहू चाकू से हमला करने वाले लड़के फरार हो गए।

 

RELATED POSTS

View all

view all