LSG vs DC : लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगी कांटे टक्कर, टीम को जीत की पटरी पर वापस लाना चाहेंगे ऋषभ पंत, जानें हेड टू हेड आंकड़े
April 12, 2024 | by Nitesh Sharma
लखनऊ। आईपीएल 2024 के 26 वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम 7: 30 बजे से भारत रत्न अटल बिहारी बाजपाई स्टेडियम, इकाना, लखनऊ में खेला जाएगा। वहीं टॉस 7 बजे होगा। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस में अबतक सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा हैं। टीम ने 5 में से सिर्फ एक मैच जीता है और पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम आखिरी स्थान पर है। वहीं लखनऊ के काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। टीम ने अबतक खेले 4 में 3 मुकाबले जीते हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीनों में ही लखनऊ ने जीत हासिल की है। इसलिए आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में भी लखनऊ का पलड़ा भारी है।
LSG vs DC : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), दीपक हुडा/देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: दीपक हुडा/मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान, देवदत्त पडिक्कल, कृष्णाप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़।
दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुमार कुशाग्र, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्खिया।
RELATED POSTS
View all