चेन्नई। LSG Vs MI Eliminator : IPL 2023 का पहला फाइनलिस्ट मिल गया हैं। पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को हराकर चेन्नई ने फाइनल में जगह पक्की कर ली हैं। वहीं आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। यह मैच भी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
आज के मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं जीतने वाली टीम का मुकाबला क्वालिफायर-1 में हारने वाली गुजरात टाइटंस से होगा। एलिमिनेटर मैच खेलने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच यानी एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 जीतना होता है। तब कहीं जाकर उन्हें फाइनल का टिकट मिलता है।
Read More : MI vs LSG Toss Update : रोहित शर्मा ने जीता टॉस, लखनऊ को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता
हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल 3 बार आमना सामना हुआ है। इन तीनों मैचों में लखनऊ सुपर जाएंट्स का पलड़ा मुंबई पर भारी रहा है और लखनऊ ने तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की है। ऐसे में हेड टू हेड रिकॉर्ड लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स : काइल मेयर्स, क्विंटन डि कॉक, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, के गौतम, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा , इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और ऋतिक शौकीन।