दुर्ग। छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों ऑनलाईन सट्टा एप संचालित और खेलने वाले सटोरियों पर खूब कार्रवाई कर रही हैं। इसी बीच दुर्ग पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली हैं। दरअसल भिलाई के वैशाली नगर में ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुर्ग पुलिस ने बताया कि, कुछ दिन पहले ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी, इस दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप (Mahadev App) से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किए गए थे।
जिसके आधार पर एंटी क्राईम एंड सायबर यूनिट व थाने की टीम को वैशाली नगर में भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑनलाईन सट्टा महादेव एप के संचालन की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा 18 नंबर रोड क्वार्टर नंबर केम्प-1 दीपक सिंह के घर के सामने निरज सिंह एवं अन्य साथियों द्वारा कार के अंदर ऑनलाईन सट्टा एप के जरिये मोबाईल, व्हाटस्एप्प का उपयोग कर ऑनलाईन सट्टा का संचालन करते हुये 5 आरोपियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 6 नग मोबाईल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं दस्तावेज जब्त किया गया जो कि ऑनलाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना वैशाली नगर से की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- निरज कुमार सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी केम्प-1, भिलाई।
- आनंद यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी केम्प-1, भिलाई।
- सोहन मेश्राम, उम्र 32 वर्ष, निवासी केम्प-1, मदर टेरेसा नगर भिलाई।
- जोगेन्दर सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी केम्प-1, संग्राम चौक भिलाई।
- अयान अली, उम्र 19 वर्ष, निवासी संग्राम चौक भिलाई।