Mahadev Betting App Case : महादेव ऐप मामले में भीम यादव और असीम दास की बढ़ी मुसीबतें, कोर्ट ने 24 नवंबर तक न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
November 10, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Mahadev Betting App Case : महादेव सट्टा ऐप मामलें में आरोपी असीम दास और दुर्ग पुलिस कांस्टेबल भीम सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन यानी 24 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। ED ने विशेष न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया था। कांस्टेबल भीम सिंह पर महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्रकार और रवि उप्पल से मिलने का आरोप है और 3 बार दुबई का दौरा कर चुका है।
वहीं इस मामले में असीम दास के वकील ने कोर्ट में असीम को ED के द्वारा फसाए जाने की बात कही है। उनका कहना है कि वह शुभम को जनता है बस, ED ने बिना उनके जानकारी के इंग्लिश पेपर में उनके साइन करवा लिए है। कोर्ट ने ED को रिमांड नहीं दी है।
असीम से पिछले सप्ताह पांच करोड़ रूपए राजधानी के एक होटल से जब्त किए गए थे। महादेव सट्टा एप्प के मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस अफसरों को नोटिस देकर बुलाया है। इन दोनों के नाम का खुलासे से जिक्र सामने आए एक वीडियो में लिया गया था।
RELATED POSTS
View all