रायपुर। Mahadev Betting App : महादेव सट्टेबाजी ऐप के को-फाउंडर रवि उप्पल को दुबई में दबोचने के बाद अब इस मामले में तेजी से कार्रवाई हो रही है। बता दें कि भारत में रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद यूएई के अधिकारियों ने अब दुबई से ही महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के ठिकानों को सील कर दिया है।
बता दें कि सौरभ चंद्राकर महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के दो मुख्य आरोपी मालिकों में से एक है। वहीं ऐप के मास्टरमाइंड और प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का दुबई में नजरबंद कर दिया गया है। जिन्हें अब जल्द भारत लाने की कार्रवाई की जा सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार सौरभ चंद्राकर को बाहर जाने की अनुमति नहीं है। विदेशी अधिकारी उस पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।
वहीं दुर्ग से एक खबर है कि अरसे से फरार मास्टरमाइंड दीपक नेपाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, दीपक नेपाली दुर्ग-भिलाई इलाके में महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड था। पुलिस लूट और महादेव ऐप मामले में लम्बे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप मामला एक हाई-प्रोफाइल घोटाला है, जिसमें एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म शामिल है, जो पोकर, कार्ड गेम, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे विभिन्न खेलों पर सट्टेबाजी करता है।
सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल संयुक्त अरब अमीरात में एक केंद्रीय प्रधान कार्यालय से महादेव सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म का उपयोग करके मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेनदेन में शामिल थे, और इस मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग 6,000 करोड़ रुपये है।