रायपुर। महादेव बेटिंग ऐप मामले एक बार फिर तूल पकड़ लिया हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम दर्ज है। बघेल के अलावा चार्जशीट में शुभम सोनी, अमित कुमार अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास का नाम शामिल है।
Read More : Mahadev Betting App : महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड दीपक सिंह गिरफ्तार, नेपाल से करता था सट्टा का संचालन
दरअसल महादेव एप सट्टेबाजी मामले में जेल में बंद कैश कूरियर असीम दास ने दावा किया है कि महादेव एप का पैसा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए ही भेजा गया था। बता दे कि इससे पहले 12 दिसंबर को दास ने अदालत में कहा था कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया है और उसने कभी किसी को नकदी नहीं दी थी।
गौरतलब है कि आरोपी असीम दास ने बीते 12 दिसंबर को एक नया बयान दर्ज कराया था और अपने पुराने बयान को गलत बताया था। उसका कहना था कि 3 नवंबर को उसने भूपेश बघेल के खिलाफ जो दावा किया था वह गलत था। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में उसने ऐसा किया था। हालांकि, अब वह फिर अपने बयान से मुकर गया है और पहले बयान पर कायम है।
#WATCH | On ED naming former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in the supplementary charge sheet in the Mahadev betting app case, former Chhattisgarh Deputy CM and Congress leader TS Singh Deo says, "Bhupesh Baghel's name was taken earlier also before state elections to influence… pic.twitter.com/jTeqQBZZOD
— ANI (@ANI) January 6, 2024