रायपुर। Mahadev Book Online Satta App : महादेव ऑनलाइन सट्टा मामलें में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। भिलाई के ड्राइवर असीम को रायपुर के होटल ट्राइटोन से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद ED की टीम आरोपी के भिलाई हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई पर पहुंची थी। जहां से ईडी की टीम ने करोड़ों रुपए की नगदी जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने एआरओपी के घर से 5.39 करोड़ नगदी जब्त की थी। साथ ही घर से कुछ जरूरी दस्तावेज, बैंक पासबुक सहित अन्य सामान जब्त किया था। ईडी ने इस दौरान असीम के पास 15.59 करोड़ के बैंक बैलेंस का होना पता लगाया था, जिसके बाद उसके बैंक बैलेंस को फ्रीज किया गया।
फिलहाल आज आरोपी असीम उर्फ बप्पा दास को रायपुर कोर्ट के पेश कर 10 दिनों की रिमांड पर लिया है। ईडी आरोपी से पूछताछ कर रही है। ED ने X (पूर्व में ट्विटर) पर किया गया ट्वीट।
ED has conducted search operations on 2/11/2023 against the money laundering networks linked with Mahadev Book Online Betting APP in Chhatishgarh in which Cash of Rs. 5.39 Crore and Bank balance Rs. 15.59 Crore has been intercepted and frozen/ seized. pic.twitter.com/ZItQV2VWOB
— ED (@dir_ed) November 3, 2023