महाराष्ट्र। Maharashtra political : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बीती रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) से उनके आवास पर मुलाकात की । इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा हैं कि दोनों के बीच कैबिनेट विस्तार पर लंबे समय तक चर्चा हुई। शिंदे की नाराजगी की खबरों के बीच यह मुलाकात अहम बताई जा रही है।
इससे पहले मीडिया में खूब चर्चा थी कि शिवसेना शिंदे गुट सरकार में एनसीपी की एंट्री से नाराज है और सीएम जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, खुद सीएम ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि मेरी मुख्यमंत्री पद छोड़ने की कोई योजना नहीं है। यह सब अफवाहें हैं।