महेंद्र कर्मा की बेटी तूलिका कर्मा की कार हुई हादसे का शिकार, पेड़ से टकराई गाड़ी
August 27, 2024 | by Nitesh Sharma
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा की कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में वे गंभीर रुप से घायल हो गई है। साथ ही PSO-सुरक्षाकर्मी को भी चोट आई है। तूलिका कर्मा को डिमरापाल जिला अस्पताल लाया गया है। घटना परपा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे -63 में मारेंगा के पास हुई है।
मिली जानकारी अनुसार, तूलिका कर्मा की गाड़ी और सामने से आ रही वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तूलिका गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल तूलिका कर्मा को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि घायल तूलिका कर्मा झीरम घाटी नक्सली हमले में मारे गए बस्तर टाइगर स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की बेटी है।
RELATED POSTS
View all