रायपुर। Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक महिलाओं के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, महतारी बंदन योजना की 5वीं किस्त जारी होने जा रही है। कल यानी 1 जुलाई को छत्तीसगढ़ सरकार, महतारी वंदन योजना की 5वीं क़िस्त जारी करेगी। इसी के साथ ही महिलाओं के खाते में एक- एक हजार जमा हो जाएंगे।
आपके खाते में पैसा आया या नहीं इसकी जानकारी https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status इस लिंक को क्लीक कर देख सकते हैं। लिंक खुलने पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में महिलाओं को सशक्त बनाने महतारी वंदन योजना के लिए 3,000 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। इससे महिलाओं की न सिर्फ रोजमर्रा की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी होंगी बल्कि उन्हें आर्थिक संबल भी मिलेगा। महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं के उत्साह का प्रमाण है कि 05 फरवरी को आवेदन करने के पहले ही दिन 1 लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया। दिन-प्रतिदिन योजना की लोकप्रियता के साथ फार्म भरने का सिलसिला भी बढ़ता रहा। योजना के तहत 20 फरवरी को अंतिम तिथि तक लगभग 70 लाख महिलाओं ने आवेदन जमा कर दिया।