Mahtari Vandan Yojna Money : नहीं आया अकाउंट में महतारी वंदन का पैसा, तो फटाफट करें ये काम, वरना….

Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिलाओं को पीएम मोदी ने रविवार को बड़ी सौगात दी। 70 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की राशि अंतरित की गई। पीएम मोदी ने बटन दबाकर 655 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की। महिलाओं को मोबाइल पर वंदन की घंटी बजी और खुशियां छा गई। हालांकि अभी भी कई पात्र आवेदकों के खातों में राशि या कोई मैसेज नहीं आया है। जिससे कई आवेदक परेशान हो रहे हैं। ऐसे में कुछ स्टेप्स बताने जा रहे है, जिससे योजना की राशि आपके खाते में आ जाए।

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सभी महिलाओं के खाते में पैसा आ गया है। लेकिन जिन महिलाओं के खाते में पैसा नहीं आया है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। धैर्य बना कर रखें, जल्द ही सभी के खाते में पैसा आ जाएगा। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि थर्ड जेंडर को भी इस योजना का लाभ मिले इसके लिए हमारी सरकार जल्द निर्णय लेगी।

Mahtari Vandan Yojana : ऐसे चेक करें पैसा आया या नहीं?

  • सबसे पहले mahtarivandan.cgstate.gov.in वेब पोर्टल को ओपन कीजिए।
  • महतारी वंदन योजना की वेबसाइट खुलने के बाद मेनू में आवेदन की स्थिति विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर या अपना आधार कार्ड संख्या कोई भी एक डिटेल इंटर कीजिए।
  • इसके बाद स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें।
  • डिटेल इंटर करने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।
  • जैसे ही डिटेल्स वेरीफाई होगा महतारी वंदन योजना-लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति दिखाई देगा।
  • यहां पर आप चेक कर सकते हैं कि महतारी वंदन योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया है या नहीं।

Read More : Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन के लिए दो दिनों में जमा हुए 7.78 लाख आवेदन, इस जिलें में सबसे अधिक…

Mahtari Vandan Yojana : अकाउंट में नहीं आया पैसा तो करें ये काम

Mahtari Vandan Yojana के तहत ट्रांसफर किए गए पैसे अगर आपके खाते में नहीं आया तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर पैसे नहीं आए हं तो सबसे पहले आप ये पता करें कि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं। अगर बैंक से आधार लिंक है तो ये भी सुनिश्चित करें कि डीबीटी इनेबल है या नहीं। आप अपने बैंक में जाकर सबसे पहले केवाईसी फॉर्म मांगे। फिर फॉर्म को भरकर एवं पैन आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगाकर जमा करें। इसके साथ ही बैंक अधिकारी से बोले कि आपको अपने बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक करवाना है एवं डीबीटी सुविधा इनेबल करवाना है। जैसे ही आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक एवं डीबीटी ऑन हो जाएगा, आपके बैंक अकाउंट में महतारी वंदन योजना का पैसा जमा हो जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *