दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा, टर्मिनल की छत गिरी, एक की मौत, कई लोग घायल

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि आज सुबह एयरपोर्ट के टर्मिनट-1 पर बारिश के चलते छत गिर गई। छत के मलबे में कई कारें दब गई है। इस हादसे में छह लोग घायल हुए जब की एक की मौत की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुट गई है। टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं।

Read More : Delhi : दिल्लीवासी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से परेशान, मुंगेशपुर में 52.3 डिग्री पहुंचा पारा

मिली जानकारी के अनुसार “सुबह करीब 5.30 बजे हमें दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।” उन्होंने कहा कि छत की शीट के अलावा, सपोर्ट बीम भी ढह गई, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा। क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और न फंसा हो, ये सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


Spread the love