Live Khabar 24x7

केलो नदी में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान बहा 17 साल का बालक, मौके पर पहुंचे मंत्री ओपी चौधरी

August 27, 2024 | by Nitesh Sharma

5

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायगढ़। जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां के केलो नदी में बड़ा हादसा हुआ हैं। बताया जा रहा है कि, नहाने के दौरान एक 17 साल का युवक बह गया। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने दोस्तों के साथ पचधारी डेम में नहाने गया हुआ था। इसी दौरान अचानक वह बह गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और होम गार्ड की टीम मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई। मामला रायगढ़ शहर का है।

बताया गया कि सोमवार दोपहर को बूढ़ी माई मंदिर रहवासी तीन युवको के साथ नहाने गया 17 वर्षीय नाबालिग बालक शाम 5 बजे नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया।इस घटना की सूचना परिजनों को देर शाम हुई। इसके बाद परिजनों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सहायता की गुहार लगाई।

Read More : CG Crime : सरपंच की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी पर बुरी नजर डालने पर उतारा मौत के घाट

वित्त मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी और होमगार्ड कमाडेड को नदी में नवयुवक की पतासाजी के निर्देश दिए। जिसके बाद आज सुबह से गोताखोर के 12 सदस्यों की टीम दो बोट में खोजबीन कर रही है। चूंकि नदी में जलस्तर अधिक एवं बहाव तेज होने पर लापता नाबालिग का कुछ पता नही चल पाया है।

तुरंत मौके पर पहुंचे वित्त मंत्री चौधरी

बताया जा रहा है कि, बारिश की वजह से जल स्तर का बहाव काफी तेज है जिसके चलते नवयुवक काफी नीचे तक गया है। इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी और एसपी दिव्यांग पटेल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए केलो नदी पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all