उत्तराखंड में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी मिनी बस नदी में गिरी, 10 लोगों की मौत

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भीषण हादसा हुआ है। बद्रीनाथ हाईवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर (मिनी बस) अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। बस में 17 यात्री सवार थे, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बस में सवार श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पूरी करके ऋषिकेश लौट रहे थे।

Read More : CG BUS ACCIDENT : रायपुर से जगदलपुर जा रही बस हादसे का शिकार, टायर फटने से अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, हादसे में दो की मौत, 6 घायल

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा- रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है। गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेज जा रहा है।

लोगों को बचाने गए एक मजदूर की भी मौत

जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इनके तीन मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे गए। इनमें से दो तो वापस आ गए, लेकिन 1 की जान चली गई। जहां मिनी बस गिरी वह जगह 300 फीट गहरी बताई जा रही।


Spread the love