मथुरा। आगरा-दिल्ली रेल रूट पर वृंदावन रोड और आझई रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार रात मालगाड़ी के 25 वैगन पटरी से उतर गए। जिसके चलते इस रूट से गुजरने वाली 18 गाड़ियां पूरी बाधित हो गई है। वहीं अन्य 18 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। तीन गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण किया गया है।
रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है। मालगाड़ी के चालक और गार्ड सुरक्षित हैं। तथा किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। इंजन के चार वैगन के बाद से डिब्बे पलट गये हैं। घटना की सूचना लगते ही आगरा रेल मंडल के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। और तेजी से रिलीफ का कार्य कराये जा रहे हैं। आपको बता दें कि घटना के चलते मालगाड़ी के डिब्बों ने चार लाइनों में से तीन लाइनों को बाधित कर दिया है। घटना 07:54 बजे की बताई जा रही है।