Mallikarjun Kharge CG Visit : 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, महासमुंद और जगदलपुर में आम सभा को कर सकते हैं संबोधित

Spread the love

 

रायपुर। Mallikarjun Kharge CG Visit : छत्तीसगढ़ दौरे पर एक बार फिर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे है। दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन खत्म हो चुका है। जिसके बाद भी शीर्ष नेताओं का दौरा जारी है। इस बार वह 1 नवंबर को आ सकते है। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू होनी है। हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ आने को लेकर कोई भी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कुछ ही दिन बच गए हैं। वहीं पहले चरण के चुनाव के लिए गिनती के दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में पार्टियां प्रचार-प्रसार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं। लगातार भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का दौरा प्रदेश में हो रहा है। बीते शनिवार को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर थे।

इसके बाद सोमवार को भाजपा के प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी छत्तीसगढ़ आए थे । इसके अलावा कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ और बिलासपुर में सभा को संबोधित किया था। साथ ही कई बड़ी घोषणाएं भी की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *