इम्फाल। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सीएम एन बिरेन सिंह के इस्तीफे देने की अटकलें तेज है। दरअसल शनिवार देर रात सीएम एन बिरेन सिंह ने राजभाव में राज्यपाल लक्षण प्रशाद आचार्य से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच 30 मिनट से ज्यादा देर तक बातचीत हुई। मुलाकात के पहले बिरेन सिंह ने CM हाउस में सभी विधायकों को बुलाया था।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म है। बैक टू बैक बैठकों से मणिपुर के राजनीतिक परिदृश्य में हलचल बढ़ गई है। इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि बीजेपी ने इस अटकलों को खारिज किया है।