इंफाल। Manipur Violence : मणिपुर में पिछले 50 दिन से कुकी और मैतेई जाती के लोगों के बीच हो रही हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस ने कहा, “शांति का कोई भी प्रयास मणिपुर में ही होना चाहिए। दिल्ली में बैठक करने से गंभीरता का अभाव नजर आएगा।” इसके साथ ही कांग्रेस ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
आज फिर हुई मुठभेड़
अभी तक मणिपुर हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है। कई लोगों के घर इस हिंसा की चपेट में आ गए है। आज सुबह इंफाल पश्चिम जिले के एन बोलजांग में सशस्त्र बदमाशों द्वारा अकारण गोलीबारी की गई, जिसमें दो सैनिक घायल हो गए। सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है।
24 जून को होगी बैठक
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 24 जून को तीन बजे नयी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने बुधवार को गृहमंत्री से मुलाकात के बाद यह घोषणा की. शर्मा पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक भी हैं. शर्मा ने कुछ दिन पहले इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी.