Live Khabar 24x7

Mann Ki Baat Ep 113th : PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 113वां एपिसोड, बोले – विकसित भारत की नींव मजबूत हो रही है

August 25, 2024 | by Nitesh Sharma

 

नई दिल्ली। Mann Ki Baat Ep 113th : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 113वां एपिसोड किया. इस संस्करण में पीएम मोदी का फोकस स्पेस और युवाओं पर रहा. इससे पहले उन्होंने 112वां एपिसोड 28 जुलाई को किया था। आज मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा “आज एक बार फिर बात होगी – देश की उपलब्धियों की, देश के लोगों के सामूहिक प्रयासों की. 21वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है .”

पीएम मोदी ने आगे कहा 23 अगस्त को राष्ट्र ने चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाते हुए पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया. पिछले साल इसी दिन चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी भाग शिव-शक्ति बिंदु पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी.

पीएम मोदी ने कहा ‘इस वर्ष लाल किले से मैंने एक लाख ऐसे युवाओं से राजनीतिक व्यवस्था से जुड़ने का आग्रह किया है, जो राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं हैं. मेरी इस बात को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. इससे हमें पता चलता है कि हमारे युवाओं की एक बड़ी संख्या राजनीति में आने के लिए उत्सुक है. उन्हें बस सही अवसर और सही मार्गदर्शन की तलाश है. इस विषय पर मुझे देशभर के युवाओं से पत्र भी मिले हैं. सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. लोगों ने मुझे कई तरह के सुझाव भेजे हैं. कुछ युवाओं ने अपने पत्रों में लिखा है कि उनके लिए यह सचमुच अकल्पनीय है. अपने दादा या माता-पिता की ओर से कोई राजनीतिक विरासत न होने के कारण वे चाहते हुए भी राजनीति में नहीं आ सके.’

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ‘कुछ युवाओं ने लिखा है कि उनके पास जमीनी स्तर पर काम करने का अच्छा अनुभव है. इसलिए वे लोगों की समस्याओं को सुलझाने में मददगार हो सकते हैं. कुछ युवाओं ने यह भी लिखा है कि वंशवादी राजनीति नई प्रतिभाओं को कुचल देती है. कुछ युवाओं ने कहा है कि इस तरह के प्रयास हमारे लोकतंत्र को और मजबूती देंगे. मैं इस विषय पर सुझाव भेजने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे उम्मीद है कि अब हम सबके सामूहिक प्रयासों से ऐसे युवा भी राजनीति में आगे आ सकेंगे, जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है… उनका अनुभव और उनका जोश देश के काम आएगा. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी ऐसे कई लोग आगे आए थे, जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था. उन्होंने भारत की आजादी के लिए कदम बढ़ाया. एक बार फिर हमें विकासशील भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसी जज्बे की जरूरत है.’

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि ‘हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा अभियान ने अपने पूरे शिखर को प्राप्त कर लिया है. देशभर से इस अभियान से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं. हमने घरों के ऊपर, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी तिरंगा फहराते देखा. कुछ लोगों ने अपनी दुकानों, दफ्तरों… लोगों ने अपने डेस्कटॉप, मोबाइल और वाहनों पर भी तिरंगा फहराया. जब लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हाथ मिलाते हैं, तो यह किसी भी अभियान को अद्वितीय गौरव प्रदान करता है.’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘750 मीटर लंबे झंडे के साथ एक तिरंगा रैली निकाली गई… यह रैली दुनिया के सबसे ऊंचे चेनाब रेलवे ब्रिज पर निकाली गई. जिसने भी ये तस्वीरें देखीं, उनका दिल खुशी से झूम उठा. हम सभी ने श्रीनगर की डल झील पर तिरंगा यात्रा की मनमोहक तस्वीरें देखीं. अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में 600 फीट लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई. इसी तरह देश के अन्य राज्यों में भी हर उम्र के लोगों ने ऐसी तिरंगा यात्राओं में हिस्सा लिया.’

RELATED POSTS

View all

view all