मुंबई। Manoj Muntashir Apology : विवादित फिल्म आदिपुरुष के निर्माण में मेकर्स ने क्रिएटिविटी का दायरा हरदम लांघा। रिलीज के पहले वीएफएक्स और रिलीज के बाद डायलॉग्स टकाक खूब बवाल मचा है। इस बीच दो बातें सामने आई, निर्मातों ने कहा था कि हनुमान जी के लिए एक सीट थ्रिएटर्स में रखें। बाद में लेखक मनोज मुंतशिर ने यह कह दिया कि हनुमान भगवान नहीं, भक्त हैं। जिसके बाद विवादों का सिलसिला तेजी से बढ़ने लग गया।
Manoj Muntashir Apology : फिल्म के डायलॉग ऐसे हैं, जिनसे लोगों की भावानाएं आहत हुई हैं। फिल्म पर कई केस हुए हैं, लेकिन तब भी फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने अपनी गलती नहीं मानी उनके अनुसार उन्होंने आम बोलचाल और देश के युवाओं की भाषा में ये डायलॉग लिखे थे। उन्होंने खुद को ही विक्टम बताकर विरोध करने वालों को कटघरे में ला दिया। लेकिन अब आखिरकार उन्हें गलती का अहसास हो गया और उन्होंने ट्वीट करके माफी मांगी है।
"I accept…": 'Adipurush' writer Manoj Muntashir issues public apology
Read @ANI Story|https://t.co/L05z1aTFml#ManojMuntashir #Adipurush #Prabhas #KritiSanon #SaifAliKhan pic.twitter.com/wR07SSVov8
— ANI Digital (@ani_digital) July 8, 2023
हांथ जोड़कर मांगी माफी
गीतकार व लेखक मनोज मुंतशिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म से भावनाएं आहत होने पर लोगों से क्षमा मांगी है। उन्होंने यहां अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने लिखा है, “मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं।” इसके आगे उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है।
मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023
भगवान बजरंग बली हम सब कृपा करें : मनोज
मनोज की बात माफी मांगने पर ही खत्म नहीं हुई, इसके आगे उन्होंने सनातन धर्म और देश की रक्षा करने की बात कही है। इसके आगे मनोज मुंतशिर ने लिखा है, “भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!”
बता दें कि प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ रामायण के आधार पर बनाई गई थी। जिसमें सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया था। फिल्म में डायलॉग ऐसे थे कि बाद में मेकर्स को उन्हें बदलना पड़ा लेकिन इसके बाद भी लोगों ने फिल्म का विरोध करना नहीं छोड़ा।
Read More : World Cup 2023 Match In Raipur : क्रिकेट लवर्स की बल्ले-बल्ले! Raipur में होगा ICC World Cup 2023 का मैच!
हिंदू संगठनों ने धार्मिक भावनाएं आहात होने का आरोप भी लगाया। नेपाल में भी फिल्म का जमकर विरोध हुआ। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
नहीं चलेगी माफी
मनोज मुंतशिर की ये चाल है या सच का एहसास, खैर सोशल मीडिया यूजर्स मनोज की इस माफ़ी को नहीं स्वीकार रहे है। उनके प्रति लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। मनोज के पोस्ट के जवाब में यूजर्स का कहना है कि मनोज को ये काम पहले ही करना चाहिए था।
काफी देर कर दी। जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमा घर से उतरनी शुरू हो गई, जब खोने को कुछ और नहीं बचा, जब जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया, तब माफी मांग रहे हो। यह काम तो फिल्म रिलीज़ होने के कुछ दिनों के भीतर ही होना चाहिए था लेकिन तब तो आप कलेक्शन गिनने और फिल्म का बचाव कर घाव पर…
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) July 8, 2023
https://twitter.com/SmokingLiberals/status/1677524908124016640?s=20
ये काम तो पहले ही दिन करना चाहिए था , लेकिन तब तुम तो इंटरव्यू में ज्ञान दे रहे थे दुनिया को ये तो मास्टरपिस बना दिया है हमने🤣🤣
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) July 8, 2023
After 45 days u are asking forgiveness.
Life of humiliation is what is ur destiny. Even Ur generations may not redeem. May be God himself forgives u pic.twitter.com/H8bDMhnhQg— Vijay (@agenthunt) July 8, 2023
हिंदुओं ने जब बहिष्कार करना शुरू किया तब जाकर आँखे खुली हैं क्योंकि पैसा कमाना ही एक मात्र उद्देश्य है तुम्हारा।
— कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@Lawyer_Kalpana) July 8, 2023
इसको ही इस्लाम में अल तक्कियाह बोलते हैं
— Trunicle ट्रूनिकल (@trunicle) July 8, 2023
— Sujata Gehlot (@gehlot_sujata) July 8, 2023
एक यूजर ने लिखा- ये काम आपको फिल्म के रिलीज के एक दिन बाद करना चाहिए था, लेकिन आप फिल्म को डिफेंड करने में लगे थे। वहीं एक यूजर ने लिखा- जब फिल्म थिएटर्स से उतर गई तब आप माफी मांग रहे हैं। हम क्या आपको पागल दिखते हैं।