नई दिल्ली। साल 2024 का आखिरी महीना, दिसंबर, कई अहम बदलावों के साथ शुरू होने जा रहा है। 1 दिसंबर से पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, बैंकिंग, टेलिकॉम और पर्यटन से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे। ये बदलाव आम आदमी की जेब पर सीधा प्रभाव डाल सकते हैं। आइए जानते हैं, कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं।
गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। पिछले कुछ महीनों में केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में फेरबदल हुआ है, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। 1 दिसंबर को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना है, जिससे घर का बजट प्रभावित हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव
क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए भी नए नियम लागू होंगे। यस बैंक 1 दिसंबर से फ्लाइट और होटल की बुकिंग पर रिवॉर्ड पॉइंट्स कम कर देगा। वहीं एचडीएफसी बैंक रेगालिया क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए लाउंज एक्सेस के नियम बदल रहे हैं। अब लाउंज एक्सेस पाने के लिए प्रत्येक तिमाही में कम से कम 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
OTP डिलीवरी में होगा बदलाव
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) 1 दिसंबर से OTP और कमर्शियल मैसेजिंग के लिए नए ट्रेसबिलिटी नियम लागू करेगा। इन नियमों से स्पैम और फिशिंग मामलों पर रोक लगेगी। हालांकि, ग्राहकों को OTP डिलीवरी में थोड़ी देरी का सामना करना पड़ सकता है।
मालदीव यात्रा हुई महंगी
इसी के साथ ही दिसंबर से मालदीव की यात्रा करना अधिक खर्चीला हो जाएगा।
इकोनॉमी-क्लास यात्रियों को अब $30 (₹2,532) की बजाय $50 (₹4,220) शुल्क देना होगा।
बिजनेस-क्लास के लिए शुल्क $60 (₹5,064) से बढ़कर $120 (₹10,129) हो जाएगा।
प्रथम श्रेणी के यात्रियों को $90 (₹7,597) की जगह $240 (₹20,257) चुकाने होंगे।