नई दिल्ली। Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 496.37 अंक यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 71683.23। वहीं NSE का निफ्टी (Nifty) 160.15 प्वाइंट यानी 0.75 फीसदी के उछाल के साथ 21622.40 पर बंद हुआ है। शुक्रवार के कारोबार में निफ्टी के अधिकतर इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए हैं।
बीएसई के लगभग 2,471 शेयरों में तेजी आई, 1,334 में गिरावट आई और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन के शेयर 2 से 3.2 फीसदी तक चढ़ गए। वहीं इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक 0.8-3.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
निवेशकों को तीन दिन बाद हुआ फायदा
बाजार की तेजी के चलते आज निवेशकों की पूंजी अच्छी-खासी बढ़ी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 18 जनवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 369.50 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 19 जनवरी 2024 को यह बढ़कर 373.56 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 4.07 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।